नगर निगम में , तीन जोन के आयुक्तों की हुई अदला-बदली
रायपुर। नगर निगम में सोमवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने तीन जोनों के आयुक्तों की अदला-बदली की है। नई व्यवस्था के तहत निगम के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर आयुक्त ने आगामी आदेश तक जोन क्रमांक 1 के जोन आयुक्त विनय मिश्रा को जोन क्रमांक 4, जोन 4 के जोन आयुक्त अरुण ध्रुव को जोन 8 और जोन 8 के जोन आयुक्त नेतराम चन्द्राकर को जोन क्रमांक 1 में बतौर आयुक्त पदस्थ किया है।
आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने उक्ताशय के प्रशासनिक आदेश को तत्काल प्रभावशील कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सितबंर माह में को नगर निगम में बड़ा फेरबदल हुआ था। जिसके तहत सात जोनों के आयुक्तों के प्रभार में बदलाव किया गया था। आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी करते हुए जोन पांच के आयुक्त राजेश गुप्ता और जोन-10 के आयुक्त दिनेश कोसरिया के प्रभार को ही यथावत रखा गया है। जबकि अन्य सभी जोन आयुक्तों की अदला-बदली की गई थी। इससे पहले निगम मुख्यालय भवन में आयुक्त और महापौर एजाज ढेबर की अधिक समय तक बैठक चली और फिर यह निर्णय लिया गया।