अमृत मिशन योजनाअंतर्गत शिव मंदिर बाल उद्यान में सौंदर्यीकरण के नाम पर ,ऑफिसर कॉलोनी में लगाए गए लाखों रुपये के सोलर लाईटें हुई कई दिनों से खराब.. सुधार कार्य हेतु सुध तक नही ले रहा सम्बंधित विभाग


रायगढ़।नगर निगम के द्वारा अतरमुडा टीवी टावर रोड पर स्थित शिव मंदिर बाल उद्यान निर्माण कर विगत वर्ष पूर्व अमृत मिशन योजनांतर्गत उद्यान में सोलर पैनल लगाई गई थी व उद्यान के अंदर लाखों रुपये खर्च कर तकरीबन 9 सोलर लाईटें एवं एक बड़ी सोलर पैनल सिस्टम लगाई गई थी किंतु जो अब अलग- अलग कारणों से बंद एवं खराब पड़े हैं।किसी की वायरिंग खराब हो गई है,तो कहीं बैटरी काम नहीं कर रही। जिसके चलते उस बस्ती में घनघोर अंधकार सा बना हुआ ।

और तो और निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद सोलर सिस्टम उपयोगिता का प्रतिशत शून्य है,यदि बात की जाए तो जिस जगह यह उद्यान निर्माण की गई है उस स्थान पर जिला के कई आला प्रशासनिक अधिकारीयों का मकान भी मौजूद है,जिसके बावजूद निगम यहां बंद पड़ी 9 सोलर लाइटों को सुधारने की सुध नही ले रहा है,बल्कि रहवासियों का कहना है की यह लाईटें हमेशा बंद रहती है जिस वजह से काफी अंधेरा रहता है और हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आपको यह भी बता दें की उक्त जगह पर शाम होते ही कई असामाजिक तत्वों की जमावड़ा भी देखने को मिलता है जिस कारण हाल-फिलहाल किसी बड़ी अनहोनी की आशंकाओं से इंकार भी नही किया जा सकता ,देखा जाए तो सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की राशियों का इस तरह से केवल दुरुपयोग ही स्पष्ट नजर आता है।

मानो चाहे वह शहर की लाईट हो या जर्जर अस्त व्यस्त सड़कें हों जिनके मरम्मत कार्य को गमम्भीरतापूर्वक से न लेकर सम्बंधित विभाग के द्वारा जानबूझकर सुधार कार्य हेतु विलंब किया जाता रहा है, अथवा विभाग की ऐसी लापरवाह कार्यप्रणाली तथा अनियमितताओं के कारण असमय कभी भी कोई भी अप्रिय घटनाएं ऐसी जगहों पर घट सकती है जिसका खमियाजा आम जनता को ही बाद में भुगतना पड़ता है।