इन विभाग के द्वारा पहले लिए गए सैंपल की रिपोर्ट का पता नहीं, नियमित जांच भी नहीं होती..
रायगढ़।दीपावली के पहले मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच और कार्रवाई करने खाद्य व औषधीय सुरक्षा विभाग अभियान
चलाता है। इस बार भी शहर के बड़े होटलों में विभाग ने मिलावट चैक करने हेतु सैंपल लिया है। इसकी जांच के लिए उसे लैब भेजा गया है।वहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा है। इधर,जब तक रिपोर्ट आएगी तब तक दुकानदारों के द्वारा मिलावट कर मिठाइयों को खपा दिया जाएगा।
विभाग की ऐसे सुस्त रवैये से एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिसका खमियाजा शहर की जनता को अपने सेहत के साथ चुकाना पड़ सकता है।
संबंधित विभाग के द्वारा दुकानदारों से एक सप्ताह
पहले ही शहर के विभिन्न दुकानों से सैंपल लेकर जांच के
लिए लैब भेजा गया है। लेकिन उनका रिपोर्ट 20-25 दिन बाद आएगा एवं रिपोर्ट के अनुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मोहित बेहरा प्रभारी, फूड एंड सेफ्टी
विभाग