छत्तीसगढ़

एफडीआर रिलीज करने के नाम पर डीएमओ पर राइसमिलरों ने लगाया अवैध वसूली का गंभीर आरोप..

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के डीएमओ के उपर अवैध उगाही का आरोप लगा है।आपको बता दें की आरोप लगाने वाले राइसमिलर्स हैं।

जिन्होंने जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) पर एफडीआर रिलीज करने के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया है।
राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खाद्य मंत्री, मुख्य सचिव, खाद्य सचिव और कलेक्टर सारंगढ़- बिलाईगढ़ को एक लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के डीएमओ हेमप्रभा पटेल पर एफडीआर को रिलीज करने के नाम पर राशि उगाही की जा रही है, इसके कारण मिलर परेशान हैं। बीजी को जहां ऑनलाइन जानबूझकर एंट्री नहीं की जाती है, वहीं एफडीआर को रिलीज करने के नाम पर मनमानी की जाती है। आरोप है कि बिना चढ़ावा के एफडीआर
रिलीज नहीं किया रहा है, जिसके कारण मिलर मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान है।

किसी का बैंक गारंटी रिलीज नहीं: राइसमिल एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है कि कई मिलर्स का आवेदन जमा होने के बाद भी किसी का बैंक गारंटी रिलिज नहीं हो रहा है। और डीएमओ इस सभी कार्यों के लिए अवैध राशि की मांग कर रहा हैं। राइसमिल एसोसिएशन की ओर से यहां तक कहा गया था कि, धान समिति के स्टॉक का मिलान से पहले मिलर्स को अवगत कराया जाए। कई मिलर्स का कई समिति से बोरा, धान वजन कमी लेना शेष है, जिसकी संपूर्ण जानकारी अधिकारियो को भी है। तथा राइसमिल एसोसिएशन के द्वारा डीएमओ पर लगाये गए अवैध वसूली के यह गंभीर आरोपों से विपणन अधिकारी की मुश्किलें आगे ओर भी बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page