छत्तीसगढ़

प्रदेश के इस क्षेत्र में वन विभाग की अनियमितता अपने चरम पर पेड़ों की हो रही अब दिनदहाड़े अवैध कटाई.. किसके शह पर आखिर इनके हौसले है इतने बुलंद

इस बार दुलदुला वन परिक्षेत्र में वन कर्मचारियों के साथ वनमाफिया का भंडाफोड़ किया गया है. दुलदुला रेंज में भी वन माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं और बड़ी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी का काम जारी है. जिसका खुलासा कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान की कार्रवाई से हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी दौरान बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दुलदुला की ओर से एक पिकप में लकड़ी लोड करके दो तस्कर कुनकुरी की ओर आ रहे हैं. जिस पर संदिग्ध पिकप CG 14 D 0689 को रोकवाकर तलाशी ली गई. इस दौरान उसमें बड़ी संख्या में साल वृक्ष के चिरान मिले. पुलिस ने तस्करों से पूछताछ की. जिसमें पिकप चालक ने अपना नाम अजय मिंज निवासी बंदरचुंवा और साथी ने सुरेंद्र राम निवासी घुईडाँड़ बताया. जिसे पकड़कर वन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया.

इस मामले में कुनकुरी रेंजर आशा लकड़ा ने बताया कि चूंकि लकड़ी की तस्करी दुलदुला रेंज के इलाके से हो रही थी. इसलिए इस प्रकरण पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. अभी कुनकुरी थाने से दो युवकों को अवैध चिरान से भरी पिकप समेत हिरासत में लिया गया है. दुलदुला रेंजर को इसकी सूचना भेज दी गयी है. अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जंगल की रक्षा करने वाले खाकी वर्दीधारी आखिर कर क्या रहे हैं? इतनी बड़ी संख्या में अवैध चिरान की तस्करी आखिर कहां हो रही थी? आपको बता दें दो दिन पहले पत्थलगांव में वनकर्मियों को ही ग्रामीणों ने लकड़ी की तस्करी कराने में मदद करते रंगे हाथों पकड़ा था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page