छत्तीसगढ़

दिवाली त्योहार के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम के लिए शांति व्यवस्था बनाये रखने समस्त थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग जारी….

रायपुर। आगामी दीपावली त्यौहार व अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों, एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम एवं सी.पी.पी. वाहनों की टीम सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले स्थान, बाजार, सार्वजनिक/सूनसान स्थान सहित गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार/घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों की पैदल पेट्रोलिंग कर समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग की जा रहीं है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page