छत्तीसगढ़

सैनिक विश्राम गृह का हुआ लोकार्पण….

निदेशक राज्य सैनिक बोर्ड ब्रिगेडियर विवेक शर्मा वीएसएम (से.नि.)के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक केन्द्र भवन, दीनदयाल फेज-2 रायगढ़ में सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर ब्रिगेडियर शर्मा ने जिले के तीन हितग्राहियों को सम्मान स्वरूप चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। जिनमें लोलेन लकड़ा को दाह संस्कार अनुदान हेतु 25 हजार रुपये, नायक लाल प्रसाद को 80 वर्ष पूर्ण करने पर सम्मान निधि के रूप में 30 हजार रूपये तथा भूतपूर्व सिपाही सुशील कुमार को दिव्यांग बच्चे हेतु 31 हजार 500 रुपये का अनुदान राशि चेक सौंपा गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डेय (से.नि.)ने बताया कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के प्रावधान अनुसार जिला मुख्यालयों में एक सैनिक विश्राम गृह की आवश्यकता होती है ताकि बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य चिकित्सा तथा अन्य कारणों से जब भी मुख्यालय आते है तो उन्हें रहने की सुविधा प्रदान की जा सके। उक्त सैनिक विश्राम गृह आयुक्त नगर पालिक निगम एवं जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है। सैनिक विश्राम गृह के बनने से भूतपूर्व सैनिकों में काफी खुशी है।

लोकार्पण अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता-पिता सुभाष त्रिपाठी एवं आशा त्रिपाठी, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड से संजीव चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page