शहर

पंचायत सचिवों की अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार जारी, 21 दिनों से बैठे धरने पर , पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय मांग पर सरकार नहीं ले रही सुध..ग्राम पंचायतों के काम-काज हुए ढप्प…

पत्थलगांव।प्रदेश समेत जशपुर जिले के पत्थलगांव में जनपद पंचायत परिसर पर शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ का बीते 21 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों की 24घंटे का अल्टिमेडम देकर कार्य पर लौटने का आदेश दिया गया था।एवम कार्य पर नही लौटने पर कार्यरत सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के साथ मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी को कार्य संपादन कराने की आदेश जारी कर सचिवों को चेतावनी दी गई थी।जिसके बाद नाराज सचिवो द्वारा आदेश की प्रति को आग लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी।

वहीं ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चिकालीन हड़ताल के चलते पंचायतों का कार्य ठप हो गया है। 21 दिनों से चल रहे इस आंदोलन से नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी, पेंशन योजना,गोबर खरीदी सहित शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रिन्यान्वयन प्रभावित हो रहा है।जिससे पंचायत स्तर पर होने वाले कामों के लिए ग्रामीणो को भटकना पड़ रहा है।वहीं सचिव संघ के संरक्षक रामदुलार पटेल ने कहा कि राज्य में सत्ता में बैठी कांग्रेस की सरकार ने 2018 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में सचिवों को शासकीयकरण करने की बात कही थी।लेकिन 5 साल होने को है।सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल न करने से सचिव संघ आक्रोशित है।3 हफ्ते से एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश भर के सचिव धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं।

उन्होंने कहा जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।और इस आंदोलन को तीव्र गति देने के लिए आगामी दिनों रूपरेखा तैयार की जाएगी।इस दौरान सचिव संदीप राज,जोगेंद्र यादव,सुरेश यादव,विजय डनसेना,रिक्की राहुल चौहान,तीपेंद्र यादव,कु. मीरा यादव, शशिकला सिंह,बरत बाई दिनकर,पदमा यादव,भानु साय सीदार,लक्ष्मण नाग,गुलाब मरावी,सेतराम बेसरा,संदीप शर्मा गोकुल आनंद गुप्ता,सुनील चौहान व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page