आर्टन कैपिटल ने 2022 का पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है. इस इंडेक्स में यूएई के पासपोर्ट को सबसे ताकतवर तो अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कमजोर बताया गया है. भारत को इस लिस्ट में 69 वें स्थान पर रखा गया है. वहीं, पाकिस्तान 94 वें स्थान पर है.
आर्टन कैपिटल ने 2022 में दुनिया के सबसे ताकतवर और कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में यूएई के पासपोर्ट को सबसे मजबूत बताया गया है. इस लिस्ट में भारत का पासपोर्ट 69 वें स्थान पर रहा है. वहीं, पाकिस्तान 94वें एवं बंग्लादेश 92वें स्थान पर रहा है. इस लिस्ट से यह पता चलता है कि किस देश के नागरिकों को कितने देशों में वीजा फ्री प्रवेश और कितने देशों में वीजा ऑन अराइवल प्रवेश मिल सकता है.
भारत और पाकिस्तान की क्या है स्थिति
आर्टन कैपिटल की ओर से जारी साल 2022 के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में भारत को 69 वें स्थान पर रखा गया है. भारतीय नागरिक 24 देशों में वीजा फ्री प्रवेश कर सकते हैं. जबकि 48 देशों में भारतीय नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलेगी. भारत के नागरिकों को 126 देशों में जाने के लिए वीजा की जरूरत होगी. पाकिस्तान को इस लिस्ट में 94 वें स्थान पर रखा गया है. यहां के नागरिकों को सिर्फ 10 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. जबकि 154 देशों में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत होगी.
दूसरे स्थान पर 11 देश
ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर 10 यूरोपीय देश जैसे जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, लक्जमबर्ग, उत्तर कोरिया समेत कुल 11 देश शामिल हैं. इन सभी देशों के नागरिक 126 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं. जबकि 47 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलेगी. आर्टन कैपिटल की ओर से जारी इस लिस्ट में अमेरिका और ब्रिटेन को क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रखा गया है. अमेरिकी नागरिक 116 देशों में तो ब्रिटिश नागरिक 118 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं.
यूएई टॉप पर तो अफगानिस्तान सबसे नीचे
यूनाइटेड नेशन में शामिल 139 देशों में से यूएई के पासपोर्ट को साल 2022 में सबसे ताकतवर बताया गया है. यूएई के नागरिक 180 देशों में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. यहां के नागरिकों के लिए 121 देशों में वीजा फ्री एंट्री रहेगी जबकि 59 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलेगी. यानी 59 देशों में यूएई के नागरिकों को पहुंचने पर आसानी से वीजा मिल जाएगा. यूएई के नागरिकों को सिर्फ 18 देशों में प्रवेश के लिए पहले से वीजा की जरूरत होगी. वहीं आर्टन कैपिटल की ओर से जारी इस लिस्ट में अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कमजोर बताया गया है. अफगानिस्तान के नागरिक सिर्फ 38 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं.
3 तरीकों से होता है तैयार इस पासपोर्ट इंडेक्स को यूनाइटेड नेशन के 139 सदस्य देशों और इसके 6 विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है. इस इंडेक्स को तैयार करने में उपयोग किया गया डाटा सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही समय-समय पर क्राउडसोर्सिंग के जरिए भी गुप्त रूप से इस डाटा का पता लगया जाता है. सभी देशों के पासपोर्ट की व्यक्तिगत रैंक निर्धारित करने के लिए त्रि-स्तरीय पद्धिति और मोबिलिटी स्कोर (MS) के आधार पर रेटिंग की जाती है. इसमें वीजा फ्री (VF), वीजा ऑन अराइवल (VOA), eTA और eVisa भी शामिल है. उसके बाद इस स्कोर को वीजा ऑन अराइवल और संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक (UNDP HDI) 2018 के साथ टाई ब्रेकर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.