भारत ने चौथे गोल्ड पर किया कब्ज़ा, लॉन बॉल में दक्षिण अफ्रीका को महिला टीम ने 17-10 से दी मात…

स्पोर्ट्स। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने इतिहास रचकर चौथे गोल्ड पर कब्ज़ा जमा लिया है। भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में दक्षिण अफ्रीका टीम को हराकर मैडल जीत लिया है। बता दें यह भारत को मिला अब तक का चौथा गोल्ड मैडल है। भारतीय महिला टीम ने यह मैच 17-10 से जीत लिया। खेल के शुरुआत में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही थी लेकिन कुछ देर बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से बढ़त बना ली। लेकिन मुकाबला धीरे-धीरे रोमांचक होता गया और अंत में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हरा दिया।
ENGLISH – READ
India grabbed the fourth gold, the women’s team beat South Africa 17-10 in lawn ball..
Sports. In the Commonwealth Games, India has created history and captured the fourth gold. Indian women’s team has won the medal by defeating South Africa team in lawn ball. Let us tell you that this is the fourth gold medal that India got so far. Indian women’s team won the match 17-10. At the beginning of the game, the Indian team was leading 1-0 but after some time South Africa took a 2-1 lead. But the match gradually turned exciting and in the end the women’s team defeated South Africa 17-10.