देश
क्रिकेट विश्व कप फाइनल के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लिया फैसला…
नई दिल्ली।गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल लिए अतिरिक्त भीड़ और आसमान छूती उड़ानों की कीमतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली से साबरमती के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
उत्तर रेलवे की योजना के अनुसार, एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेंगे।
इसी तरह ट्रेन सोमवार सुबह 2.30 बजे साबरमती से चलेगी और शाम 7.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी।