छत्तीसगढ़

बिरहोर समुदाय को दी गयी शासकीय योजनाओं की जानकारी

रायगढ़, 15 दिसम्बर 2022/ जनपद सीईओ लैलूंगा श्री बीरेन्द्र सिंह राय ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में लैलूंगा विकासखण्ड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बिरहोर समुदाय के सदस्यों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने एवं शिक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा, जॉब कार्ड, वोटर लिस्ट में नाम जोडऩा, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के संबंध में जानकारी दी।

ज्ञात हो कि बिरहोर जनजाति लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुर्रा, झगरपुर, बरडीही व बसंतपुर में निवासरत है जो अभी भी जानकारी के अभाव में शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है। इस बैठक के माध्यम से उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी गई। इस दौरान बिरहोर समुदाय के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बैठक के माध्यम से उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है, जिनका वे निश्चित ही लाभ उठायेंगे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page