छत्तीसगढ़

तीन दिन पहले रेस्क्यू किए गए घायल तेंदुए की इंफेक्शन के कारण मौत

बिलासपुर। तीन दिन पहले रेस्क्यू किए गए तेंदुए की मौत हो गई है. तेंदुए को बीते 16 फरवरी को बिनौरी गांव से रेस्क्यू करके कानन पेंडारी जुलॉजिकल पार्क में लाया गया था. रेस्क्यू के दौरान तेंदूए के शरीर में गहरे जख्म के निशान थे. कानन पेंडार प्रबंधन की मानें तो जब तेंदुए का रेस्क्यू किया गया था, तब उसके शरीर पर गहरे घाव थे. प्रबंधन का कहना है कि तेंदुए के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

बता दें कि 16 फरवरी को अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) से भटक रहे तेंदुए का रेस्क्यू किया गया था. बिनौरी गांव में बिलासपुर-तखतपुर राजमार्ग पर पुल के नीचे ये तेंदुआ छिपा हुआ था. जिसे कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम ने पकड़ा था. तेंदुआ कानन पेंडारी और काठाकोनी के बीच भटक गया था. टूलिप गार्डन के पास वन विभाग की टीम चारो तरफ से घेराबंदी कर उसे रेस्क्यू किया था.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page