छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

Janjgir – Champa Cg : अत्यंत विषैले सर्प करैत के दंश से जमीन में सो रही दो सगी बहनों की हुई अकाल मृत्यु…

जांजगीर चांपा।जिले में जहरीले करैत सांप के काटने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई,दोनों बहनें ग्राम भैसों की आश्रित गांव डूमरपाली में घर की जमीन पर सो रहे थे,घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार,डूमरपाली निवासी अनन्य जांगडे (16) और दीप्ति जांगडे (19) दोनों बहन मंगलवार रात 8 बजे खाना खाने के बाद घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गई,इस बीच करैत सांप ने दोनों को डस लिया,रात करीब 11 बजे दोनों को उल्टी होने लगी, तब परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी।

आनन-फानन में रात में इलाज के लिए पामगढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बहन अनन्य जांगडे को मृत घोषित किया। वहीं, बड़ी बहन दीप्ति जांगडे को बिलासपुर रेफर किया गया,लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया,इस घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई,जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। दोनों लड़कियों के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया,उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page