छत्तीसगढ़जशपुर

Jashpur cg : पहाड़ी कोरवा ग्राम – कादोपानी,मेंमतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

जशपुर नगर।जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन में ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार नोडल अधिकारी स्वीप के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप ‘जश- प्रण’के तहत मनोरा विकासखंड के पहाड़ी कोरवा ग्राम- कादोपानी,ग्राम पंचायत- करादारी में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरुण पटेल की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम
आयोजित किया गया।

सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कादोपानी में विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा ) की जनसंख्या 285 है एवं मतदाताओं की संख्या 120 है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मतदान के मौलिक अधिकार एवं मतदान क्यो आवश्यक है इसके बारे में उपस्थित ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अपने मताधिकार के प्रयोग के संदर्भ में संकल्प भी कराया गया।

कार्यक्रम संपादन में संकुल समन्वयक तिगरा महेन्द्रनाथ सिंह, शिक्षक शिवलाल राम निराला का विशेष सहयोग रहा, जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणजनों में पूसा,सुकरी, महिमा, कमली,अंजली, आरती,परदेसी,सोमरा,विनोद,मोहना,मंगलू, जगदेव, उमेश,मंगरा,सुमंती,सुनिया,संझीयो,नमिता,तोकलो एवं कुलु की उपस्थिति रही,ग्रामीणों के द्वारा गांव के अन्य मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसके लिए आश्वस्त किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page