छत्तीसगढ़जशपुर

जशपुर:जलसंसाधन विभाग के ईई , एसडीओ , इंजीनियर के भ्रष्टाचार के कारण किसानों को नहीं मिल रहा पानी…..

जशपुर।प्राप्त मिल रही जानकारी के अनुसार इस जिले में जलसंसाधन विभाग का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है पूरे जिले में जलसंसाधन विभाग का कार्य फेल साबित हो रहा है जिले में कई बड़े जलाशय होने के बाद भी किसानों को खेती के लिये पानी नहीं मिल पा रही है जिले में बारिश का असर ना के बराबर है कई इलाकों में खेत बंजर हो गए हैं वहीं कई जगहों पर किसान परेशान होकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं यहां तक कि कलेक्टोरेट का घेराव की भी बात हो रही है जहां भारी संख्या में किसान कलेक्टर के पास पहुंचेंगे ।

कुनकुरी ब्लॉक के बासनताला में ईब नदी पर बनी एक्वाडेक के टूट जाने से 30 गांव के किसान परेशान हो गए थे जिसे बनाने के लिए विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया था लेकिन विधायक यूडी मिंज की पहल ने मजह 1 महीने में टूटी हुई नहर को लोहे की पाइप लाइन से जोड़कर कल सप्लाई शुरू करा दिया ।

विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बनी किसानों की समस्या

जलसंसाधन विभाग जशपुर के ई विजय जमनिक, इंजीनियर अखिलेश कुमार के लापरवाही का नतीजा आज क्षेत्र के पूरे किसान भुगत रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हाइवे जाम कर दिया था फिर भी विभाग लापरवाही से बाज नहीं आई अब किसान बेबस होकर इनपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

दो साल पहले हुआ था मरम्मत का कार्य

ग्रामीणों ने बताया कि इस नहर और एक्वाडेक का कार्य दो साल पहले हुआ था लेकिन मरम्मत के नाम का पूरा पैसा ठेकेदार और विभाग के अधिकारी डकार गए और मरम्मत के नाम पर यहां किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ । नहर की सफाई के लिए भी बड़ी रकम में फंड रिलीज हुआ था लेकिन लीपापोती कर विभागीय अधिकारियों ने उसमें भी भ्रष्टाचार कर दिया ऐसे अधिकारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही हो और पूरी कार्य का जाँच हो ।

विधायक ने जताई नाराजगी – कहा किसानों से इनका कोई लेना देना नहीं

विधायक खुद बासनताला पहुंचकर किसानों से जायजा लिया साथ ही टूट हुए नहर को मरम्मत कर पानी सप्लाई शुरू किया गया । विधायक ने मोटरसाइकिल से 16 किमी नहर का घूम घूम कर निरीक्षण किया जिसमें कई जगह पर नहर क्षतिग्रस्त हो गई गई नहर की साफ सफाई भी नहीं कराया गया है वर्षा को लेकर किसानों से बात भी की और उनको सान्तवना दिया कि मेरे से जो हो सकेगा मैं आपलोगो के लिए करूँगा चाहे मुझे किसी भी हद तक जाना क्यों न पड़े इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर बात करूंगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page