
जशपुर।जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,इस घटना क्रम में सन्ना पुलिस जांच में जुट गई है,मृतक की शिनाख्त जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के चंपा (गंझूटोली) निवासी उम्र लगभग 24 वर्ष विनोद राम, पिता लेटन राम जाति कवर निवासी चंपा बताई जा रही है जिसके द्वारा बीते रात दस बजे के लगभग अपने घर से निकल कर फांसी लगा कर आत्महत्या का यह मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि युवक की शादी कुछ दिन में होने वाला था जिस शादी के लिए युवक पैसों की व्यवस्था करने में जुटा था और पैसों की व्यवस्था शायद नहीं होने पर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो गया।
बहरहाल इस आत्महत्या की गुत्थी सन्ना थाना पुलिस सुलझाने में जुटी हुई है जहां घटित मामले की बारीकी से जांच शुरू करदी गई है जिसके बाद पूर्ण रूप से घटना से जुड़ी कहानी खुलकर सामने आयेगी।