
बिलासपुर। स्थित संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग कार्यालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दिए हैं यह शिकायत शिक्षक साझा मंच बिलासपुर संभाग द्वारा की गई थी, जिसमें श्री मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत के अनुसार, मुकेश कुमार मिश्रा को उस समय नशे की हालत में देखा गया जब वे कार्यालयीन सहायक संचालक के रूप में कार्यरत थे इतना ही नहीं, उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भी अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप लगे हैं शिक्षक साझा मंच ने इन आरोपों की जांच की मांग की है।
जांच के आदेश देते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
