दीपका एसईसीएल खदान बना मौत का अड्डा..? 25 फिट नीचे खाई में ट्रेलर,जा गिरी मौके पर चालक की मौत…कोयला खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल…कौन है इस लापरवाही का जिम्मेदार…

कोरबा।दीपका खदान में फिर बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर 25 फिट नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौत हो गई. घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. दीपका थाना पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 5765 वाहन कोयला लेकर दीपका खदान के 17 नम्बर कोल स्टॉक से कोयला लोडकर टीआरएस के पास तेज गति से आगे जा रहा था. रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीधे बर्म से टकराते हुए सीधे 25 फीट नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में चालक केबिन में दब गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेंद्र मरकाम पाली कार्रपारा निवासी है. घटना की जानकारी एसईसीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारियों समेत डीजीएमएस को दी गई है.जहां टीम बनाकर घटना कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, इसकी जांच कर रही है।