
रायगढ़।घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज CEIR पोर्टल में दर्ज हुए पांच गुम मोबाइल को ढूंढ कर उनके वास्तविक मलिक को लौटाया गया है । विदित हो कि जिला साइबर सेल द्वारा गुम और चोरी हुए मोबाइल ट्रैक किए जाते हैं।

विगत दिनों साइबर सेल द्वारा मिसिंग मोबाइल एंट्री करने हर थानों को CEIR पोर्टल के आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया था जिसमें गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI नंबर की जानकारी उपलब्ध होती है जिसकी निगरानी करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने पांच गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला और उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया है ।

इन पांच मोबाइल की कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है ।