Kapil Sibbal India : कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट, चौथी बार जीता चुनाव
Supreme Court Bar Association Election:
देश। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट बन गए हैं। गुरुवार (16 मई) को हुए बार एसोसिएशन चुनाव में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रदीप राय को हराया। कपिल सिब्बल को 1066 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप को 689 वोट मिले। यह चौथी बार है जब कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले कपिल सिब्बल 1995, 1997 और 2001 में SCBA अध्यक्ष रह चुके हैं।
कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस ने खुशी जताई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनना उदारवादी और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत है।यह देश में बहुत जल्द होने जा रहे बड़े परिवर्तन का ‘‘ट्रेलर” है।
बता दें कि हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे। उन्हें 1983 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था। कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में मंत्री रहे सिब्बल ने 1995 और 2002 के बीच तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि बार में पीने के पानी की सुविधा नहीं थी, मैंने वह व्यवस्था की थी। मैंने यहां टिकट बुक करने के लिए एक रेलवे केंद्र की व्यवस्था की थी। यहां कैंटीन, आरगे गर्ग लाइब्रेरी मेरी तरफ से स्थापित की गई थी। जब भी मुद्दे उठते हैं, हम वही करते हैं, जो हमें करना होता है।