KBC सीजन 15 : एक करोड़ जीतने से चूक गए छत्तीसगढ़ इस्पात नगर के 8 वर्षीय विराट अय्यर..
छत्तीसगढ़।कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 हॉट सीट पर इस बार छत्तीसगढ़ के इस्पात नगर भिलाई के प्रतिभावान माहिर शतरंज खिलाड़ी 8 वर्षीय विराट अय्यर पहुंचे प्रसिद्ध गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में कई लोग टैलेंट का पिटारा लेकर आते हैं. इस बार जूनियर्स भी इस गेम शो का हिस्सा बने हैं. इंडिया के शार्पेस्ट माइंड्स इसमें आए हैं. नॉलेज के दम पर जूनियर्स हर किसी को इंप्रेस कर रहे है. शो में 22 नवंबर 2023 के एपिसोड में 8 साल के विराट हॉट सीट पर पहुंचे थे।
एक के बाद एक प्रश्नों का सही जवाब देकर विराट एक करोड़ के सवाल तक भी जा पहुंचे जब सवाल पूछा गया तो विराट का कहना था कि यह बहुत हार्ड क्वेश्चन है. इसपर अमिताभ ने कहा कि हां हार्ड प्रश्न है तो क्या आप क्विट करना चाहेंगे. इसपर विराट ने कहा- नहीं सर, थोड़ा सोचूंगा. मुझे लग रहा है कि इस सवाल का जवाब A या फिर B होगा.काफी सोच- विचार के बाद विराट ने A पर लॉक कराया, जोकि सही जवाब नहीं था.
अमिताभ ने कहा कि इसका सही जवाब B था. आप कह भी रहे थे कि A या B में से कोई है, तो वो B सही जवाब था. विराट के पेरेंट्स थोड़े निराश नजर आए. विराट एक करोड़ रुपए नहीं जीत पाए. वो घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर गए।
ये था एक करोड़ रुपयों के लिए कौन बनेग करोड़पति का सवाल
सवाल…
पीरियॉडिक टेबल में 96 और 109 परमाणु संख्या वाले दो तत्वों के नाम के बारे में क्या बात विशेष है?
A – नोबेल विजेताओं के नाम पर हैं
B – महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
C – भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
D – उनके कोई नाम नहीं हैं
इसका सही जवाब था- B – महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं।