रायगढ़। रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
मंडल के अंतर्गत खरसिया-झाराडीह स्टेशनों के मध्य स्थित
मानव सहित समपार संख्या 313 (खरसिया फाटक) 1
दिसंबर को रात 10 बजे से 2 दिसंबर सुबह 10 बजे तक
जरूरी मरम्मत कार्य के लिए सड़क यातायात के लिए बंद
करने का निर्णय लिया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही स्थित बानीपाथर फ्लाईओवर ब्रिज और झाराडीह फाटक से उपलब्ध है।