छत्तीसगढ़रायपुर

श्री अग्रसेन जयंती समारोह रायपुर में खरसिया के युवा अंकित अग्रवाल एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब समाज सेवी संस्था का हुआ सम्मान…

रायपुर।कारोनाकाल से लेकर लगातार निस्वार्थ भाव से पूरे प्रदेश में कर रहे सामाजिक कार्य,स्वास्थ से सम्बन्धित हो चाहे किसी असहाय के दर्द दूर करने की बात हो इनकी टीम उनका परिवार बनकर हमेशा अनजान लोगो के साथ खड़ा रहता है।

खरसिया के युवा अंकित अग्रवाल द्वारा रखी गई इस नीव ने आज पूरे देश में लगभग 27 हजार से अधिक मेंबर बन चुके है यह वास्तव में गर्व की बात है इस संस्था ने निस्वार्थ भाव से आम लोगों के बीच जाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

इस संस्था से प्रमुख रूप से जुड़े लोगों में खासकर सचिव उदित अग्रवाल उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल वहीं महिला विंग से अध्यक्ष भारती मोदी उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल है।

हेल्पिंग हैंड्स ने कई अहम कार्यो को कर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी रक्तदान से लेकर गरीब बच्ची को पढ़ाई , गांव से दूर से आए मरीजों को उनके परिजनों को हर सहायता करते आ रहा है एवं करोना काल में इनके द्वारा किए गए कार्य इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके है। श्री महाराजा अग्रेसन जयंती के मौके पर हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक बंटी सोनी , मनोज गोयल , रमेश अग्रवाल ने पूरी टीम को बधाई दी एवं उनका सम्मान किया ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page