कोरबा। निरीक्षक सनत सोनवानी के बालको कालोनी स्थित क्वार्टर में चोरों ने धावा बोला। आरोपी पीछे का दरवाजा तोड़कर नगदी रकम व कपड़े चोरी कर ले गए।
बालकोनगर थाना के टीआई व साइबर सेल प्रभारी रहे निरीक्षक सनत सोनवानी इन दिनों बीजापुर में पदस्थ है,उनका परिवार बालको कालोनी के सेक्टर-1 में निवासरत है,सोनवानी का परिवार रविवार की शाम किसी कार्य से बाहर गया था,अगले दिन सोमवार की सुबह क्वार्टर के माली ने फोन करके परिवार को क्वार्टर का दरवाजा खुले होने की जानकारी दी।
परिवार लौटा तो सामने के दरवाजे में सेंटर लॉक लगा था,वहीं, पीछे का दरवाजा खुला था, जिसे तोड़ चोर अंदर घुसे थे और आलमारी से नकदी व कपड़े समेत कुल 25 हजार का सामान चुरा लिया,रिपोर्ट पर बालकोनगर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर विवेचना कर रही है,बालको कालोनी में पूर्व में निवासरत निरीक्षक लखन पटेल के मकान में भी इसी तरह से लाखों की चोरी हुई थी।