छत्तीसगढ़

नाबालिग से छेड़खानी मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपित को शीघ्र लिया गया गिरफ्त

महिला सुरक्षा, उनके शिकायतों को लेकर एसएसपी सदानंद कुमार बेहद गंभीर है। उनके द्वारा महिला एवं बालिकाओं से संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी, अपहृताओं की बरामदगी और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश हैं । निर्देशों के पालन में कल नाबालिग से छेड़खानी के मामलों को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा एडिशनल एसपी संजय महादेवा और कोतरारोड़ थाने की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी के उचित मार्गदर्शन पर विधि विरोधी किशोर बालक को 12 घंटे के भीतर अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है ।

कोतरारोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला द्वारा कल देर शाम उसकी नाबालिग बालिका से मोहल्ले के किशोर बालक द्वारा गंदी नियत से छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । मामले में आरोपित पर धारा 354, 354-क, 354-ख आईपीसी और 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । जांच विवेचना में बालिका के घर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बालिका और परिजनों का कथन लेखबद्ध कर आरोपित का पतासाजी किया गया जो फरार था । थाना प्रभारी द्वारा थाने के अलग-अलग विवेचकों की टीम बनाकर रातभर आरोपित का पतासाजी कराया गया, देर रात आरोपित को हिरासत में लिया गया जिसे आज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है । विधि के साथ संघर्षरत बालक की पतासाजी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव के साथ महिला सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक गोविंद पटेल, कमलेश यादव, देवकुमार सोनवानी, अभिषेक द्विवेदी, संजय एक्का की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page