राष्ट्रीय कांग्रेस की नवीनतम CWC लिस्ट जारी, जानिए किन नेताओं को कहां स्थान मिला…
दिल्ली।कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी बनाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी बनाई है. इसमें खरगे के अलावा सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम शामिल हैं।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इन लोगों को मिली जगह :
तारिक अनवर, मुकुल वासनिक और जी-23 गुट के आनंद शर्मा, शशि थरूर और मनीष तिवारी को भी स्थान मिला है। इनमें भी अजय माकन, अशोकराव चव्हाण, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट शामिल हैं।
समिति में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है :
स्थायी आमंत्रित सदस्यों में वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेनिन्नथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, के राजू, मीनाक्षी नटराजन और सुदीप रॉय बर्मन शामिल हैं।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी की स्थापित संचालित कमेटी के साथ काम किया था। कांग्रेस कार्य समिति का प्रस्ताव अब भी पिछली समिति से बहुत अलग है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिणिति शिंदे, अलका लांबा शामिल हैं।
युवाओं को जिम्मेदारी:
कांग्रेस द्वारा घोषित की गई कार्यसमिति में युवा और अनुभवी लोग हैं। पार्टी ने युवा नेताओं को कार्य समिति में स्थान दिया है, लेकिन अनुभवी नेताओं को भी स्थान दिया गया है। कार्यसमिति में सचिन पायलट, गौरव गोगोई, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र हुड्डा, मीनाक्षी नटराजन, परनीती शिंदे, सचिन राव, अलका लांबा, वामसी रेड्डी और अन्य युवा नेता शामिल हैं।
पार्टी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए शशि थरूर ने कहा :
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कांग्रेस कार्य समिति में उन्हें शामिल करने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। शशि थरूर ने कहा कि बहुसंख्यक भारतीय देश को समावेशी बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों ने हमसे अच्छा करने की उम्मीद की है। “इतिहास में कांग्रेस की कार्यसमिति ने बीते 138 सालों से पार्टी का नेतृत्व किया है,” शशि थरूर ने कहा। मैं भी इसमें शामिल होने से बहुत सम्मानित हूँ। मैं पार्टी की सेवा करने का अवसर पाकर खुश हूँ।”
देखें जारी लिस्ट :-