
रायपुर। में टिकरापारा के पास वीरभद्र नगर इलाके में एक टेंट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर कैनाल रोड से भी देखा जा सकता था घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एहतियात के तौरपर आस-पास के इलाके में मौजुद घरों को खाली करवा दिया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।