रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोको पायलटों ने जमकर प्रदर्शन कर की नारेबाजी..
कोरबा।रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोको पायलटों ने जमकर प्रदर्शन किया है। लोको पायलट दूसरी जगह पर रेस्ट रूम खोले जाने से नाराज थे। उनका कहना था वहांं व्यवस्था ठीक नहीं हैं। दूसरी बात वह दूर भी है। ऐसे में हमारे सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। इसके बाद लोको पायलटों ने जमकर नारेबाजी की है।
आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोको पायलट स्टेशन के क्रू-लॉबी कार्यालय के सामने पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद ही इन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। धीरे-धीरे 100 से ज्यादा लोको पायलट वहां पहुंच गए। इनका कहना था कि हम कोरबा में काम कर रहे हैं। मगर कोरबा की बजाए कुसमुंडा में रेस्ट रूम बना दिया गया है। इसी बात को नारे बाजी कर रहे लोको पायलटों ने रेलवे की व्यवस्था ठीक नहीं होने का हवाला दिया,ऊपर से वह काफी दूर भी है बताया