छत्तीसगढ़

महादेव एप के मास्टरमाइंड सट्टा किंग की मलेशिया में शादी, गुप्त रूप से दुर्ग में बंट रहे शादी के कार्ड ,35 करोड़ की बनवाई अंगूठी…

छत्तीसगढ़ ।बहुचर्चित ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप महादेव बुक का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर मलेशिया में वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को नाम बदल कर फेरा लेने की तैयारी में है। सौरभ चंद्राकर के बदले हुए नाम से दुर्ग जिले कई परिवार को उसकी शादी का निमंत्रण पत्र दिया गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है। ऐसे में शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है।

बताया जा रहा है कि सौरभ मलेशिया में अपनी बचपन की प्रेमिका से शादी करने जा रहा है। उसने सगाई में उसे पहनाने के लिए 35 करोड़ रुपये की अंगूठी बनवाई है। ये भी खबर है कि दुर्ग जिले से भी करीब 300 लोगो्र के जाने की संभावना है। ऐसे में पुलिस उन पर नजर रख रही है।दुर्ग पुलिस की जांच के अनुसार सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page