छत्तीसगढ़

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा

रायपुर। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा शुरू हो गया. सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाज़ी शुरू हो गई. विपक्षी सदस्य गर्भगृह में उतर गए, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी. बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश में बकाया बिजली बिल का अतारांकित सवाल किया. उन्होंने इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल से जानकारी मांगी.

इस अतारांकित सवाल पर लिखित जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि 1,260 करोड़ 62 लाख 92 हजार रुपए सिर्फ राज्य के विभागों का बकाया है. वहीं 79 करोड़ 81 लाख 31 हजार रुपए केंद्र के विभागों का बिजली बिल बकाया है.विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि 31 अक्टूबर, 2022 की स्थिति में किन-किन विभागों पर सीएसपीडीसीएल के बिजली बिल भुगतान की कुल कितनी राशि बकाया है. पिछले 03 वर्षों में तेलंगाना राज्य ने छत्तीसगढ़ से कुल कितनी राशि की बिजली खरीदी है एवं इसके विरूद्ध 31 अक्टूबर, 2022 तक कुल कितना भुगतान किया है. वोरा के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2022 की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शासकीय विभागों पर छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिडेट का कुल बकाया राशि 1,260 करोड़ 62 लाख 92 हजार रुपए है. केंद्रीय सरकार के विभिन्न शासकीय विभागों पर कुल बकाया राशि 79 करोड़ 81 लाख 31 हजार रुपए है. सीएम बघेल ने बताया, पिछले 03 वर्षों में तेलंगाना राज्य ने छत्तीसगढ़ से कुल 3,221 करोड 99 लाख रुपए की बिजली खरीदी है. इसके विरूद्ध 31 अक्टूबर 2022 तक भुगतान की राशि निरंक है.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page