कोरबाछत्तीसगढ़

SECL खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा: पत्थर की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर हुई मौत…आक्रोशित हुए ग्रामीण…

कोरबा। जिले की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की खदान में हैवी ब्लास्टिंग के दौरान उछले पत्थर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

बता दें कि यह हादसा हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवाभोंडी के पास स्थित SECL दीपका खदान में हुआ। मृतक की पहचान रेकी गांव निवासी 60 वर्षीय लखन लाल पटेल के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्टिंग के बाद पत्थर काफी दूर तक उछले और उसी दौरान एक बड़ा पत्थर लखन लाल पटेल के ऊपर गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग को लेकर पहले ही SECL प्रबंधन को चेताया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मुद्दे पर 5 तारीख को SECL के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें यह सहमति बनी थी कि हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जाएगी। इसके 2 दिनों बाद यह हादसा हो गया, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है।

सरपंच लोकेश्वर कंवर ने बताया कि ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे। पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के गांवों में गंभीर समस्याएं हो रही हैं। बोर और कुएं सूख रहे हैं, घरों में दरारें आ रही हैं और कई मकानों के छज्जे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन समस्याओं से SECL अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया गया था।

आक्रोशित ग्रामीणों को किया जा रहा समझाने का प्रयास….

घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार और कुसमुंडा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम पाली भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच ग्रामीण और मृतक के परिजन शव को वाहन में रखकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं और शव रखकर प्रदर्शन की बात कही जा रही है।

मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने ग्रामीण कर रहे मांग….

ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को SECL में नौकरी दी जाए। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और CISF के जवानों को तैनात किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और जिला प्रशासन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार ग्रामीणों से बातचीत कर रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page