
रायगढ़।छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायगढ़ जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव आर एन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 13 जुलाई को सुबह 11:00 बजे प्रार्थना सभा कक्ष जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर मे संपन्न हुआ. अधिवेशन में प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन श्री जी आर चंद्रा (प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) निर्वाचन अधिकारी,पवन शर्मा (प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ)व किशोर शर्मा ( सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर ) सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हुआ. श्री पी आर यादव अध्यक्ष,आर पी सिंह उपाध्यक्ष उमेश मुदलियार सचिव, सुहास कुमार चिपड़े कोषाध्यक्ष, डी एल डहरिया, सी एल दुबे संयुक्त सचिव, श्रीमती मधु सूद श्री एस पी करोसिया कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष पी आर यादव में ने अपने अध्यक्षीय संबोधन ने सितंबर 2006 के पूर्व लागू व्यवस्था अनुसार मध्य प्रदेश शासन से सहमति लेने की परंपरा को समाप्त करते हुए केंद्रीय पेंनशरो को देय तिथि से राज्य के पेंनशरो को महंगाई भत्ता भुगतान करने की मांग , राज्य के पेंशनरों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग, 80 वर्ष उम्र के स्थान पर 70 साल की उम्र में 20% पेंनशन में वृद्धि करने की मांग, राज्य शासन के तीर्थ यात्रा योजना में पेंनशरो को भी शामिल करने की मांग ,राज्य के पेंनशरो की समस्याओं के निराकरण के लिए एसोसिएशन को मान्यता दिए जाने की मांग पेंशनरों के मांग पर विस्तार से सदन को जानकारी दिया. सदन ने सर्वसम्मति से, करतल ध्वनि बजाकर कर मांगों का समर्थन किया. प्रथम अधिवेशन में रायगढ़ जिला शाखा के पेंशनर्स भी शामिल हुए.शेख कलीमुल्लाह जिला शाखा अध्यक्ष रायगढ़ ने अधिवेशन में अपने विचार व्यक्त किये. जिला मुख्यालय रायगढ़ से शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष, आर एन साहू सचिव, पी सी साहू – रविगुप्ता उपाध्यक्ष जिला शाखा रायगढ़ अधिवेशन में शामिल हुए।
