वातावरण को प्रदूषित एवं दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती बिना तिरपाल के फ्लाइएश की कई गाड़ियां जब्त… एनटीपीसी और सिंघल एनर्जी की भी गाड़ियां रोकीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाए सभी ट्रकें

आक्रोशित ग्रामीणों ने फ्लाईएश से भरी ट्रकों को रोककर प्लांटों के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा…
मौन ग्रामीणों ने आखिरकर प्रदूषण करने वालों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया बार बार इसकी शिकायत सम्बंधित विभाग को करने के पश्चात कार्यवाही नही होने के कारण गांव वालों ने ही फ्लाईएश से भरी गाड़ियां खड़ी करवा दी। ग्रामीणों की शिकायत थी कि गाड़ियों में फ्लाइएश का परिवहन बिना तिरपाल ढंके जमकर किया जा रहा है। जिससे सड़क पर दुर्घटना एवं फ्लाइएश गिरने से गांव के लोग धूल से हरदम परेशानी का शिकार हो रहे हैं एवं जलस्रोत और खेतों तक जहरीली राखड़ भी भारी मात्रा में उड़कर पहुंच रही है जो मनुष्य जीवन को बीमारियों व अंधकार की तरफ लिए जा रहा है।
रायगढ़।एनटीपीसी लारा पावर प्लांट के ख़िलाफ़ एक बार फिर स्थानीय निवासियों ने खोला मोर्चा ,दो दिन पहले हुए हादसे से नाराज लोगों ने गांव की सीमा से फ्लाई एश लेकर गुजर रहे 34 ट्रेलरों को रोक दिया। लेकिन जब बाद में प्रशासन की संयुक्त जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को जब्त किया गया है और उन पर कड़ी विभागीय कार्यवाही का आश्वसन भी दिया गया अब देखना यह है की पर्यावरण को हमेशा दूषित कर रहे इन प्लांटों के उपर क्या कार्यवाही करती है।
जिले में सबसे ज्यादा फ्लाई एश उत्सर्जन करने वाले प्लांटों में जेपीएल के बाद एनटीपीसी का नाम आता है। शतप्रतिशत यूटीलाइजेशन की अनिवार्य शर्त होने के बावजूद ज्यादातर मात्रा एश डाइक में डाली जाती है। एनटीपीसी ने कुछ रोड प्रोजेक्ट में एश सप्लाई के लिए एग्रीमेंट किया है। परिवहन का ठेका कुछ ट्रांसपोर्टरों को मिला है। जिस रूट से वाहन निकल रहे थे उस पर बवाल मचा हुआ है। एश डाइक से लोड होकर ट्रेलर नवापारा, बोरोडिपा चौक से कोंड़ातराई और सरिया की ओर निकल रहे थे। तभी ग्रामीणों ने वाहनों को रोकना शुरू किया।
ग्रामीणों का बवाल बढ़ा तो एसडीएम गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, पुसौर तहसीलदार एनके सिन्हा समेत पर्यावरण अधिकारी और आरटीओ भी पहुंचे। पता चला कि सभी वाहन रेंगालपाली बायपास से होकर निकलने के बजाय इस रोड से निकल रहे थे। उस रूट पर टोल नाका होने के कारण भारी वाहनों को टैक्स देना पड़ता है। इससे बचने के लिए ही शॉर्टकट अपनाया जा रहा था। वाहनों में तिरपाल भी ठीक से नहीं लगे थे। वहीं कुछ गाड़ियों में टैक्स बकाया होने का भी पता चला है। वाहनों को जब्त कर मिनी स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ियां रायपुर की ओर जा रही थी।
इनको मिला है फ्लाई एश परिवहन का ठेका..
मिली जानकारी के मुताबिक 34 वाहनों में कई ट्रांसपोर्टरों के ट्रेलर हैं। ग्लोबल ग्रुप एवं नवकार ट्रांसपोर्ट के वाहनों की संख्या अधिक है। पूर्व में भी नवकार ट्रांसपोर्ट के 16 वाहनों को फ्लाई एश का नियम विरुद्ध परिवहन करने के कारण एसडीएम ने जब्त किया था। एक बार फिर उसी ट्रांसपोर्ट की गाडिय़ां पकड़ाई हैं।
जाने इस मामले क्या कहते हैं एसडीएम साहब…
ग्रामीणों ने गांव की सडक़ से होकर फ्लाई एश परिवहन पर आपत्ति जताई है। 34 वाहनों को संयुक्त टीम ने जब्त किया है : जिनपर कार्यवाही की जायेगी।
गगन शर्मा, एसडीएम