
भिलाई।मंगलवार की रात भिलाई के छावनी क्षेत्र में अपने भाई की हत्या कर फरार हुए हत्यारे भाई को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है छावनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्यारे को चंद घंटे में ही पकड़ लिया था इसके बाद उसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि राजवीर सिंह और महेंद्र सिंह के बीच प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर विवाद होता था मंगलवार की रात भी दोनों के बीच जमकर वाद विवाद हुआ और गाली गलौच हुई इसी बीच राजवीर सिंह ने पास रखा हुआ टँगीया उठाकर महेंद्र सिंह के सिर पर वार कर दिया वहीं महेंद्र सिंह ने भी चाकू निकालकर राजवीर सिंह पर वार करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही महेंद्र सिंह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद मौका पाते ही आरोपी राजवीर सिंह फरार हो गया था इसके बाद छावनी पुलिस ने टास्क टीम बनाकर हत्यारे भाई की तलाश में जुट गई देर रात ही पुलिस ने हत्यारे राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान उसने बताया कि संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होता था कल यानी मंगलवार देर रात भी विवाद हुआ इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि राजवीर सिंह ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने ही भाई की हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने हत्यारे राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।