अधेड उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पत्थलगांव।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनकुरी में शनिवार की सुबह एक 53 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुनकुरी के ऊपरपारा निवासी 53 वर्षीय मुकुंद राम सिदार पिता स्व .दोहन साय सुबह मछली पकड़ने गए हुए थे । जहां मछली पकड़ने के बाद वापस लौटकर आए और घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणो ने बताया कि मृतक मुकुंद की पत्नी बिते दो वर्ष पूर्व उसने भी फांसी लगाकर घर मे आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से मुकुंद मानसिक रुप से अस्वस्थ चल रहा था । जहां आज सुबह घर के म्यान में रस्सी की मदद से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आत्महत्या किस कारण से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।