दो वाहनों की मामूली भिड़त ,जो हमेशा घटती है इस रोड पर….

रायगढ़।मेडिकल कॉलेज रोड मातृ एवं शिशु अस्पताल के सामने तकरीबन 4 बजे दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर वीएक्स आई स्मोक ग्रे कलर की कार सीजी क्रमांक CG13U-9468 है जिसे वहां के प्रत्यक्षदर्शियों ने एकताल के तरफ से बहुत ज्यादा स्पीड में आते हुए देखा गया बताया जा रहा है की उक्त कार का चालक काफी नशे की हालत में था जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटित हुई यह वाहन जिसे आरटीओ में सर्च करने पर इसके ओनर का नाम किसी मिसेज,मीना गुप्ता के नाम से दर्ज है
आपको यह भी बता दे की वहीं दूसरी वाहन मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई है जो उड़ीसा के अंगुल से है जो वहां के आरटीओ में संधारित एवं दर्ज है। वह रायगढ़ से एकताल की तरफ जा रही थी उसकी गति बहुत कम थी इस गाड़ी का क्रमांक OD 19G -2995 है जिसे सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी हालांकि की इस घटना में एक महिला के हाथ में चोट आई है लेकिन चालक की लापरवाही से यह घटना और भी बड़ी व भयानक हो सकती थी
देखें वीडियो :-




