छत्तीसगढ़देशप्रदेश

छ.ग.रायपुर के पास आरंग में हुई मॉब लिंचिंग पर सांसदअसदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, ओवैसी ने कहा क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?-

देश।सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने RSS और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ट्वीटर वर्तमान X में पोस्ट किया है की चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के वाक़ि’ आत बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का क़त्ल कर दिया गया,अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया,छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया। ओवैसी ने कहा क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?

छत्तीसगढ़ का पूरा मामला:-
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में पशु तस्करी के नाम पर बेरहमी से की पिटाई का मामला सामने आया है। गौ तस्करी के आरोप में 10 – 12 युवकों ने मिलकर ट्रक सवार तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक का उपचार अस्पताल में जारी है। घटना आरंग थाना क्षेत्र गुरुवार-शुक्रवार की देर रात की है।

मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि एक ट्रक सीजी 07 सीजी 3929 महासमुंद की ओर से रायपुर की तरफ आ रही थी,इसी दौरान तस्करी के नाम पर महासमुंद की ओर से ही दर्जन भर युवक ट्रक का पीछा करते हुए आ रहे थे,युवकों ने ट्रक को आरंग के महानदी पुल के उपर रुकवाया,ट्रक के अंदर बैठे चांद मियां, गुड्डु खान और सद्दाम खान को बाहर निकालकर आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया।

खबर यह भी है कि आरोपियों ने ट्रक सवार तीनों युवकों की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये,जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान एक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं, इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल थे,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। एक का इलाज अस्पताल में जारी है।

मृत युवकों में चांद मिया और गुड्डु खान है। घायल का नाम सद्दाम खान है। तीनों यूपी सहारनपुर के रहने वाले बताये जा रहे है।

घटित इस घटना की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page