वायरल खबर :

Mp News : थाने में बर्बरता का वीडियो हुआ वायरल, महिला और नाबालिग को बनाया निशाना…

जबलपुर।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दादी-पोते को जीआरपी थाने में बुरी तरह पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है,इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी शासित प्रदेश की मोहन यादव सरकार को आड़े हाथों ले रखा है,अब इस विषय में मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि यह मामला जीआरपी थाना कटनी का है।

साथ ही मारपीट का यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है,साथ ही कहा कि घटना संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी को जीआरपी पुलिस लाईन जबलपुर अटैच किया है,इसी के साथ पीडित महिला का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला ने अपने साथ हुई मारपीट के बारे में मीडिया को बताया है।

महिला ने बताया कि उन्हें पुलिस बड़े सर ने बुलाया है, कहकर अपने साथ ले गई थी। वहां पहुंचने पर मुझसे मेरे बेटे दीपक के बारे में पूछा गया इस पर मैंने कहा कि वो जहां भी हो, उसे पकड़ो,मारो-पीटो; हमसे क्या मतलब है,इसके बाद दरवाजा बंद करके हमें लात-घूंसों- प्लास्टिक वाले डंडे से खूब मारने लगे। थोड़ा लेट जाएं तो फिर उठा-उठा के मारते रहे। पूरी रात ऐसे ही मारते रहे। पानी मांगा तो मूंह में लात मार दी थोड़ा पानी मांगा तो बोला मर जाएगी फिर मैंने कहा कि मार ही डालो।

मेरे साथ मेरा नाती भी था। उसे कहीं और ले गए थे मारने के लिए। मुझे वहीं कमरे में ही मारा था। मारपीट की शिकायत के बारे में पूछा तो बताया कि इसकी शिकायत भी की थी पीछे खड़े एक लड़के ने कहा कि कलेक्टर ऑफिस में भी आवेदन दिया था इस पर महिला ने भी हां में हां मिलाया इसके बाद बताया कि मारपीट के कारण सिविल अस्पताल में पांच दिन भर्ती रही थी मगर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई केवल बोतल चढ़ा दी और दवाई दे दी बस इसके बाद कुछ भी नहीं किया। फिर इसके बाद हम वहां से चले आए, क्योंकि कुछ हो ही नहीं रहा था महिला ने बताया कि बाहर के डॉक्टरों से दवाई कराई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page