
बलरामपुर। जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में लापरवाही सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जिले के 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब-तलब किया गया है।
जिले में इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत आवास निर्माण की प्रगति बेहद धीमी पाई गई है जिला प्रशासन की टीम लगातार विभिन्न विकासखंडों में कार्यों की मॉनीटरिंग कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं जांच में सामने आया कि कई पंचायत सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है जिला पंचायत सीईओ ने सभी संबंधित पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि वे 23 मई तक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें चेतावनी दी गई है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो संबंधित सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिला पंचायत द्वारा भेजे गए इन नोटिसों के बाद ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर हड़कंप मच गया है सचिवों को अंदेशा है कि यदि जवाब में चूक हुई या लापरवाही साबित हुई, तो निलंबन या सेवा समाप्ति जैसे कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।