छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के किसान के बेटे ने शादी रचाई विदेशी दुल्हन से, हिन्दू रीति रिवाज से हुआ विवाह…बना चर्चा का विषय

राजनांदगांव। कहते हैं न मोहब्बत में बहुत ताकत होती है, जब मोहब्बत हो तो सात समंदर पार की दूरी भी छोटी पड़ जाती है। एक ऐसी ही मोहब्बत देखने को मिली छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में, यहां प्रेमी जोड़े आज मंगल परिणय सूत्र में बंध गए। एक किसान के घर फिलीपींस से दूल्हन आई है। राजनांदगांव के भावेश गायकवाड़ और फिलीपींस की जेझल की शादी बड़ी धूमधाम से हुई। दोनों को शादी को देखने लोगों की भीड़ उमड पड़ी, विदेश से आई दुल्हन को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

जब भावेश के गले में जेझल ने वरमाला डाली तो आसपास के लोग विदेशी दूल्हन को देखते रह गए। बैंड-बाजे के साथ बारात निकली तो विदेशी दूल्हन खुद को नाचने से नहीं रोक पाई। दूल्हे के साथ बारातियों ने भी खूब डांस किया। दूल्हे का पूरा परिवार डांस करता नजर आया।

भावेश राजनांदगांव के ममता नगर में रहते है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई राजनांदगांव से की है जिसके बाद मर्चेंट नेवी की तैयारी करने के लिए मुंबई चले गए । जहां उन्होंने 9 माह की ट्रेनिंग की जिसके बाद उन्हें तुर्की में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग दी गई जिसके बाद उन्हें कतर में कैप्टन की जॉब मिल गई। कतर में ही उनकी मुलाकात जेझल से हुई धीरे-धीरे मुलाकात मोहब्बत में बदल गई और 5 साल बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। 14 जनवरी को भावेश और जेझल परिणय सूत्र में बंध गए।

वहीं सात समंदर से दुल्हन लाने पर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है और दोनों ही परिवारों का सपोर्ट भावेश और जेझल को मिला। हिंदू रीति रिवाज से राजनांदगांव में दोनों ने शादी की। इसके साथ ही यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page