भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कचरे को हटाने का प्रयास जारी है जिनमे नदियों, नहरों एवं तालाबों के किनारों के समीप और अन्य जल स्रोतों को साफ करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख अभियान ‘पुनीत सागर अभियान’ के रूप में शुरू किया गया है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य :-
स्थानीय लोगों को ‘स्वच्छ भारत’ के बारे में अवगत कर जागरूक करना है स्वच्छ भारत मिशन का विस्तार करते हुए एनसीसी द्वारा देशभर में पुनीत सागर अभियान”संचालित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य नदी के किनारों और तालाबों तथा अन्य जलाशयों को प्लास्टिक एवं अन्य कचरों से मुक्त करना है. पर्यावरण को प्लास्टिक कचरे से बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर लोगों तक यह संदेश पहुचाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
रायगढ़।नदी के किनारों को स्वछ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी वाले क्षेत्रों एवं आने वाली पीढ़ियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्य वर्तमान में किया जा रहा है इस कड़ी में आज प्रातः 9 बजे केलो नदी मेरिन ड्राईव के किनारे बने आवागमन मार्ग पर बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्रों के द्वारा एकत्रित होकर साफ सफाई अभियान शुरु की गई एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
आपको बता दें की इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक एवं चौराहों पर आम जनता को स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति के साथ अन्य कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किया गया ।
इस तारतम्य में जब हमनें नटवर स्कूल के एनसीसी अधिकारी श्री विनोद षड़ंगी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया की स्वच्छता को लेकर पुनीत सागर अभियान के तहत इस कार्यक्रम को किया जा रहा है जिसमें शहर के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास हमनें शुरू किया है।
वहीं लेफ्टिनेंट डॉ. शारदा घोघरे ने बताया की एनसीसी हेड क्वार्टर के आदेशानुसार शहर में जितने भी स्कूल एवं कॉलेज है वहां के एनसीसी केडेट्स लोगों को स्वच्छता के प्रति अवगत कर रैली,नुक्कड़ नाटक,पोस्टर मेकिंग आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से जागरूकता का संदेश पहुचाएंगे जिसे लेकर आज पूरे देश भर में स्वच्छता के तहत ‘पुनीत सागर अभियान” विशेष तौर पर चलाया जा रहा है।
28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय मल्होत्रा एवं कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में G -20 सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य मे पुनीत सागर अभियान के अतंर्गत रैली, नुक्कड़ नाटक, रायगढ़ जिले की जीवन रेखा केलो नदी के आसपास की सफाई की गई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रायगढ़ के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना था ताकि वे जागरूक हो सके और हमारा रायगढ़ सुघगर रायगढ़ के रूप में स्थापित हो सके ।
इस कार्यक्रम में नटवर स्कूल , नगर निगम स्कूल एवं जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,वे इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित थे कार्यक्रम की शुरुआत किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण से पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ हुई जहां एनसीसी कैडेट्स ने संपूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ रैली का प्रारंभ किया यह रैली महाविद्यालय से होती हुए कलेक्टर कार्यालय और अंततः मरीन ड्राइव पहुंची एनसीसी कैडेट्स ने केलो नदी के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की इस कार्यक्रम में केलो नदी के आसपास रहने वालों ने भी सहयोग प्रदान किया एनसीसी कैडेट्स ने करीब करीब 100 किलो के आसपास कचरा एकत्रित किया केलो नदी के साफ-सफाई के पश्चात एनसीसी कैडेट्स पुनः महाविद्यालय आए तद् उपरान्त उन्होंने महाविद्यालय के सामने वाले बाजार में जाकर पर्यावरण जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया और लोगों से अपील की कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करें ताकि हम अपने पर्यावरण को सहज कर रख सके इस कार्यक्रम में नटवर स्कूल के एसोसिएट एनसीसी ऑफीसर विनोद षड़गी एवम एनपी एन स्कूल के केयरटेकर श्री पटेल जी ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भागीदारी निभाईं! कार्यक्रम की रूपरेखा लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघरे द्वारा बनाई गई इस कार्यक्रम में 200 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भागीदारी निभाई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति बाला बेस द्वारा किय गए कार्यों की सराहना की गई।
पूरी वीडियो यहां देखें :-