छत्तीसगढ़रायपुर

News Alart : छत्तीसगढ़ के इन जिलों के बदले गए सीएमएचओ….

रायपुर।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के सीएमएचओ का तबादला किया है.इनमें कोरिया, राजनांदगांव,जशपुर, बीजापुर, बिलासपुर,सूरजपुर,बलरामपुर – रामानुजगंज, गरियाबंद,बालोग,रायगढ़ सुकमा, सारंगढ़- बिलाईगढ़, बेमेतरा, जिला शामिल है.रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ की और जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नई पोस्टिंग की गई है। जिसके तहत प्रदेश के आठ जिलों में नए सीएमएचओ पदस्थ किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आदेश के मुताबिक डॉ राजेंद्र बनसरसिया को प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक कोरिया, डॉ. नेतराम नवरत्न को सीएमएचओ राजनांदगांव, डॉ. विपिन इंदुवार को सीएमएचओ जसपुर, डॉ. बुधराम पुजारी को सीएमएचओ बीजापुर, डॉ. अजय रामटेके को चिकित्सा अधिकारी बीजापुर।

डॉ. प्रभात श्रीवास्तव को सीएमएचओ बिलासपुर, डॉ. अजय मरकाम को सीएस सूरजपुर, डॉ. बसंत सिंह को सीएस बलरामपुर, डॉ.गार्गी यादव को सीएमएचओ गरियाबंद, डॉ. महेश सूर्यवंशी को सीएमएचओ बालोद, डॉ. वीरेंद्र चंद्रवंशी को सीएमएटओ रायगढ़, डॉ. के सी उरांव स्त्री रोग विशेषज्ञ को सुकमा।

डॉ. अवधेश पाणिग्रही को सीएमएचओ सारंगढ़ – बिलाईगढ़, डॉ. एक बांसोड़ को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी बेमेतरा, डॉ पीसी बनर्जी को चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक बलरामपुर, डॉ. जे.एल. उइके शिशु रोग विशेषज्ञ को बालोद, डॉ. एफ आर निराला को चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ – बिलाईगढ़ पदस्थ किया गया है।

देखें लिस्ट :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page