
छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होगा। इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
मानसून सत्र की तैयारी को लेकर आज साय कैबिनेट की समीक्षा बैठक होगी। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में दोपहर 3 बजे से होगी,बैठक में मानसून सत्र के साथ-साथ नगरीय निकाय चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी,इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले इस कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते हैं,वहीं कुछ जरूरी विधेयकों के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
मॉनसून और खाद-बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा हो सकती है। रेडी टू इट को लेकर भी कैबिनेट में फैसला हो सकता है।साय कैबिनेट में स्वास्थ्य सुविधाएं, कृषि को लेकर चर्चा की जा सकती है,इस पर सरकार द्वारा कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
वहीं मानसून सत्र को लेकर बजट से जुड़ी मांगों पर भी कैबिनेट चर्चा कर निर्णय ले सकती है।
बता दें कि 10 जुलाई को केंद्रीय वित्त आयोग के अफसर प्रदेश दौरे पर रहेंगे,इसके चलते कैबिनेट में राज्य की वित्तीय जरूरतों और आर्थिक प्रगति के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इसको लेकर CM अधिकारियों से जानकारी भी बैठक में लेंगे,इसी के साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग, रेडी टू ईट,नक्सल इलाकों में मोबाइल एटीएम, शहीद पुलिस सेल, विभागीय वेबसाइट्स को हाईटेक करने जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।