छत्तीसगढ़रायपुर

News Cg : नेहरू लाल निषाद, बने छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष…राज्य महिला आयोग में भी हुई 5 सदस्यों की नियुक्ति

रायपुर।राज्य सरकार ने नेहरू लाल निषाद को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा राज्य महिला आयोग में भी 5 सदस्यों की 3 साल के लिए नियुक्ति की गई है. ये दोनों आदेश महानदी भवन से जारी किए गए हैं।

बता दें, जिन 5 सदस्यों की राज्य महिला आयोग में की नियुक्ति गई है, उनमें बलौदाबाजार जिले से लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से ओजस्वी मण्डावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से प्रियबंदा सिंह जुदेव शामिल हैं.
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर नेहरू लाल निषाद की नियुक्ति को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

देखें सीएम साय का ट्वीट:

श्री नेहरू राम निषाद जी को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 4, 2024

देखें राज्य महिला आयोग में नियुक्ति आदेश की कॉपी:

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page