आरंगछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

News Crime : छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग, 10 से-12 लड़कों ने 2 युवकों को मरते दमतक जमकर पीटा,जिनकी महानदी में मिली लाश,एक की हालत बेहद नाजुक

आरंग।थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां ट्रक में मवेशी भरकर जा रहे 3 लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हुए हैं. तीनों युवकों की जमकर पिटाई की गई है. जिसमें से 2 युवक की लाश बरामद की गई है. घटना के बाद लोग साय सरकार के सुशासन के दावे को हवा-हवाई बता रहें हैं,लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि प्रदेश में क्राइम रेट कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. जहां भीड़ ने मवेशी ले जा रहे तीन लोगों पर हमला कर दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है.तो वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों ट्रक सवार युवक यूपी के सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मॉब लिंचिंग की वारदात से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 लोग ट्रक में आरंग थाना इलाके से मवेशी भरकर ले जा रहे थे. तभी 10 से 12 लड़कों ने उनका पीछा कर ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया.इसके बाद लड़को के भीड़ ने तीनों युवकों को घेरकर उनकी पिटाई करनी शुरु कर दी.बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों को खबर मिली कि एक ट्रक में मवेशी भरकर 3 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं. इसके बाद युवकों ने ट्रक का पीछा किया. ट्रक दुर्ग पासिंग का था. लड़कों ने महानदी पुल के ऊपर ट्रक पहुंचते ही उसे ओवरटेक कर घेर लिया. ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे.लड़कों की भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई की

घटना में चांद मियां और गुड्डू खान की मौत हो गई है, तो वहीं सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल अभी मौत की असल वजह सामने नहीं आई है.घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.आपको बता दें कि इन घायल युवकों में से एक युवक की लाश महानदी में मिली. तो वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.वहीं तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल है,जिसका रायपुर के प्राइवेटअस्पताल में इलाज जारी है.फिलहाल दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. पुलिस इस मामले में अस्पताल में भर्ती सद्दाम खान से बात करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने बातया कि घटना रात करीब 3 बजे की है. ट्रक में भैंस का परिवहन किया जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रक को रोका और ड्राइवर सहित दो अन्य की पिटाई कर दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घायल के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page