छत्तीसगढ़

जिला कांग्रेस कमेटी 29 अगस्त को समीक्षा बैठक उपरांत 3 प्रत्यासियों के नामों का पैनल भेजेगा पीसीसी,,,,17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में प्रत्यासी कर सकते हैं अपनी दावेदारी पेश…

रायपुर।कांग्रेस में टिकट वितरण के लिए इस बार नया फार्मूला तैयार कर लिया गया है जिसमें नेताओं का कोटा हटाते हुवे जुगाड़तंत्र के सारे रास्ते बंद करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है।राजीव भवन में देर रात तक चली कांग्रेस चयन समिति की मैराथन बैठक में प्रत्यासी चयन का फार्मूला भी तैयार कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर कांग्रेस ने प्रत्यासी चयन को लेकर अपना स्थिति साफ कर दिया है।इस वक्त लगभग 27 विधायकों की स्थिति क्षेत्र में खराब होने के कारण उनके टिकट वितरण पर ग्रहण लगने को संभावना भी बनी हुई है।प्रदेश में कुछ विधायकों के द्वारा पैरलर संगठन बना कार्यकर्ताओं में गुटबाजी करने से और कार्यकर्ताओं में सामंजस्य स्थापित नहीं दिखने के कारण इनकी दावेदारी को तवज्जू नहीं मिलना लगभग तय हो चुका है। कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में साफ तौर पर यह भी सर्वसहमति से सभी ने कहा है इस बार सरकार बनाने के लिए नेताओं के कोटा को हटाया जाए और ऊपर से जुगाड तंत्र के दबाव को हटाते हुवे जमीनी स्तर के मजबूत और जिताऊ प्रत्यासी को ही टिकट दिया जाए चाहे इसमें क्यों न विधायक का टिकट उसके परफार्मेंस के आधार पर काटनी पड़े।चुनाव समिति की बैठक समिति में CM भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, समिति के अध्यक्ष और पीसीसी चीफ दीपक बैज,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आठ मंत्रियों हुए। जिनमें ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं। इनके अलावा प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव चंदन यादव, MLA धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, MLA विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवा दल प्रमुख और महिला कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के बावजूद फूलोदेवी नेताम बैठक में शामिल रहीं।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जारी होगी पहली सूची

17 अगस्त से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Miss Selja) ने कहा है, चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को अपना पूरा ब्यौरा देना होगा कि अब तक उन्होंने कौन से काम किए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनों की छंटनी हमेशा से ही होती आई है और इस बार भी होगी।ब्लॉक और जिला के बाद इस प्रदेश इलेक्शन कमेटी ही देखती है, इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमिटी तक जितने भी आवेदन और उनके साथ ब्लॉक, जिला और इलेक्शन कमेटी की सिफारिश भेजी जाएंगी। तब नाम तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और उस बैठक के बाद कोशिश होगी की कुछ नाम पहले जारी किए जाएं।

टीएस सिंहदेव ने कहा नेताओं का कोटा नहीं चलेगा, जिताऊ कैंडिडेट को मिलेगा टिकट

चुनाव समिति की बैठक में शामिल डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने कहा कि टिकट के मामले में नेताओं का कोई कोटा नहीं रहेगा। इससे पहले भी केवल एक ही क्राइटेरिया रखा गया था कि विनिंग कैंडिडेट हो। वो कौन और किस नेता से जुड़ा है ये मायने नहीं रखता। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि किसी उम्मीदवार को केवल इसलिए टिकट नहीं दी जानी चाहिए कि वह TS  सिंहदेव से जुड़े हुए हैं बल्कि उन्हें दिया जाना चाहिए जो जीत सकते हैं।दावेदारों की लंबी फेहरिस्त को लेकर TS  सिंहदेव ने कहा कि जिन विधानसभा सीटों में ज्यादा दावेदार होते हैं,वहां जीत इतनी मुश्किल होती है। वहीं नए चेहरों को लेकर कहा कि पिछली बार सारी पार्टियों को मिलाकर 52 नए चेहरों को जीत मिली थी, इसलिए चुनाव में नए चेहरों को भी मौका दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस चयन समिति की बैठक में बनाए गए फार्मूले के अनुसार

– टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होगा

– 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे।

– दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे,जिसे भरकर देना होगा

– 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी।

– ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें DCC यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।

– 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।

– 29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए।

– जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page