छत्तीसगढ़

एम.एल.ए विनय भगत ने एक एक कि समस्यों को सुना और अधिकारियों को इनकी समस्या से फोन पर कराया अवगत

अपनी अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन में 832 लोगों का लगा हुजूम

विधायक ने कहा सरकार की योजनाओं का बेहतर हो क्रियान्वयन.. ऐसे शिकायत नही आनी चाहिए

जशपुर । हर मंगलवार की तरह आज भी जशपुर विधायक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित थी। जहां जशपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोग विधायक जनदर्शन में अपनी अपनी समस्या लेकर विधायक निवास पहुंचे।

बता दें आज के विधायक जनदर्शन में 832 लोगों की हुजूम उमड़ी जिनका चाय नाश्ता जलपान की व्यवस्था विधायक विनय भगत द्वारा रखी गई थी। जो भी आते हैं सबके साथ न्याय होता है वो जगह है विधायक निवास जशपुर लोग यहां बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ आ रहे हैं क्योंकि उनका जनसेवक विनय भगत उनकी हर एक समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हैं और त्वरित निराकरण करते हैं। विधायक जनदर्शन के दौरान कई लोगों को राशन कार्ड सहित ट्रांसफार्मर ,पेंशन और राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याएं अधिक मिली और ग्रामीणों के सामने ही विधायक का अधिकारी के पास फोन जाता और समस्या का हल हो जाता है ये है विधायक जनदर्शन। आज मुख्य रूप से ग्राम जुरूडांड,सन्ना,पंडरापाठ,बाधरकोना,घोरागाट,केर,किनकेल,छिछली,जकबा,महुआ,कामारीमा, सहित नगरीय क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी और क्षेत्र समस्याओं से अवगत कराए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page