छत्तीसगढ़रायपुर

News Sports : छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी की लाखों में लगी बोली,और मिली दिल्ली कैपिटल्स में जगह…

रायपुर।आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी पूरी हो चुकी है और अब टीमें सजकर तैयार हो चुकी है,दो दिन तक चली इस नीलामी में 577 खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई थी लेकिन सिर्फ 182 खिलाड़ियों को ही सफलता हासिल हुई वहीं बात करें इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी की तो ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपए की बोली के साथ ही सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा।

हालांकि कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिसमें दिग्गज प्लेयर डेविड वॉर्नर सहित अन्य खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं बात करें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की तो यहां के सिर्फ एक खिलाड़ी पर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पैसा बरसा है। तो चलिए जानते हैं कौन है छत्तीसगढ़ का वो खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में खेलेगा।

मेगा ऑक्शन में इस बाद छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया था, जिसमें से एक नाम पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे आशीष डहरिया का भी नाम था इसके अलावा शुभम अग्रवाल, आयुष पांडेय, अजय मंडल , अमनदीप खरे, प्रतीक यादव और प्रशांत साईं पैकरा को निलामी के लिए लिस्ट किया गया था इन खिलाड़ियों में सिर्फ अजय मंडल की बोली लगी। अजय मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है,वहीं शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है।

अजय मंडल एक बाएं हाथ के क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से आते हैं। अजय मंडल फिलहाल छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हैं,अजय मंडल ने पिछले सीजन में पूर्म कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे भले ही उन्हें मैदान पर खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्होंने अपनी तकनीक और मानसिकता को बेहतर बनाया। यह अनुभव उनके IPL करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page