अन्य

CG NEWS : बीजेपी हाईकमान छत्तीसगढ़ में महिला मुख्यमंत्री बनाये जाने पर कर रहा विचार – रेणुका सिंह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री पद के लिए विचार कर रही है व महिला मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को देना चाहती इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि हम महिलाओं को केंद्र बिंदु मानकर अपना काम करेंगे।

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहीं भरतपुर सोनहत से नवनिर्वाचित प्रत्याशी रेणुका सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हमें पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है, लिहाजा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बीजेपी का ही विधायक बैठेगा. इसके साथ छत्तीसगढ़ को 5 साल में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के साथ-साथ हमारी पार्टी ने जितनी भी घोषणाएं की हैं, सारे संकल्पना को पूरा करेंगे।

आगे रेणुका सिंह ने यह भी कहा कि महिला सांसद हूं. एवं प्रधानमंत्री की कैबिनेट में कार्य कर रही हूं. जनता ने मुझे विधायक के रूप में चुना व अपना आशीर्वाद दिया, मेरी पहली प्राथमिकता है कि मेरे क्षेत्र का विकास हो. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री में विजन 2047 में देश को सबसे सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है. छत्तीसगढ़ इस संकल्प से वंचित न हो जाये,अब उस संकल्प को जब पूरा करने का अधिकार जनता ने दिया है तो. बस उस वचन को पूरा करने में हम अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा से करेंगे।

इस बीच मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर रेणुका सिंह ने बताया की मुझे इसके बारे में कुछ नहीं मालूम है.अब हमारी सरकार बन गई है,हमने जो कहा उस उद्देश्य को पूर्णताः पूरा करेंगे.जनता को हर सेक्टर में ऊपर लाने का काम किया जाएगा,कांग्रेस ने महिलाओं ने 2018 में झूठे वायदे कर उन्हें ठगा था और उनसे वोट लिया था. लेकिन आज जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां महिलाओं के काम को ध्यान में रखकर मुख्य केंद्र बिंदु में कार्य किया जायेगा यही सोच हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का भी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page